सांता रैली क्या है?

क्रिसमस आ रहा है और यह त्यौहार निवेशकों के लिए भी खुशी लेकर आता है।

2001 से 2022 तक का ट्रेडिंग इतिहास देखें तो दिसंबर के लास्ट 5 और जनवरी के पहले 2 ट्रेडिंग दिनों में मार्केट ने बढ़िया रिटर्न दिए हैं।

इसे ही सांता रैली कहते हैं। इसमें मार्केट ने 2% के रिटर्न दिए हैं और किसी साल तो यह रैली 5% तक भी पहुंच गई थी।

इन 21 सालो में निफ्टी ने सिर्फ 3 बार ही नेगेटिव रिटर्न दिए हैं। यानी कि पॉजिटिव रैली 85% तक रही।

21 सालो का डाटा दिखाता है कि दिसंबर महीने का एवरेज मंथली रिटर्न 3.2% होता है।

इसका मुख्य कारण फेस्टिव सीजन हो सकता है।

अगर आप भी स्टॉक मार्केट से कमाना चाहते हो तो आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है और Upstox में यह खोलना बिल्कुल फ्री है।