विमल कितना पैसा कमाता है जो बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज की एड दिखाता है?
अक्षय कुमार एक मूवी करने के करीब 100 करोड़ रूपए लेते हैं। वहीं पर शाहरुख खान सीधे मूवी की कमाई में हिस्सा मांगते हैं और अजय देवगन पहले से ही महंगे एक्टर रहे हैं।
यह तीनों एक्टर इतना बड़ा पैसा चार्ज करते हैं कि बहुत सारे प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों में इन्हें ले नहीं पाते हैं।
ऐसे में विमल अपनी प्रोडक्ट की एडवर्टाइजमेंट में एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को लिए जा रहा है।
विमल कितना पैसा कमाता होगा जो मन चाहे वैसे बॉलीवुड एक्टर को हायर किए जा रहा है?
विमल के विज्ञापन के लिए अक्षय कुमार को जब बुरी तरह से ट्रोल किया गया तो उन्होंने विमल से इस्तीफा दे दिया और आगे से ऐसी विज्ञापन ना करने को कहा।
इसके बाद लोगों ने अजय और शाहरुख खान को भी ट्रोल किया कि आप क्यों विमल की ऐड नहीं छोड़ देते?
इस बात पर अजय देवगन ने साफ कह दिया कि कोई चीज अगर बुरी है तो उस पर बैन लगा दो। मैं तो उसका ऐड करूगा।
इतने बड़े बड़े स्टार को खूब सारा पैसा देने वाले विमल ने 2021 में 41000 करोड़ से भी ज्यादा का रेवेन्यू कमाया था। जिसका बड़ा हिस्सा विमल गुटखा बेचने से आया था।
एक अनुमान लगाया जा रहा है कि 2027 तक भारत में पान मसाला मार्केट करीबन 53000 करोड़ से भी ज्यादा का होने वाला है।
तो दोस्तों, जिस भी चीज का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो उससे दूर रहना ही समझदारी है। वरना आपकी जेब से पैसा और स्वास्थ्य दोनों को खतरा है।