वीनस पाइप्स आईपीओ अच्छा है या बुरा?

Venus Pipes IPO Strength

इसकी कंपनी की प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल मार्केट में अप्रूव्ड है। इसलिए अपनी प्रोडक्ट आराम से विदेशी बाजार में बेच पा रहे हैं।

कंपनी तरह-तरह के stainless-steel की प्रोडक्ट बनाने में माहिर है।

कंपनी की जो प्रोडक्ट है उसकी बहुत अच्छी डिमांड मार्केट में है और पिछले एक साल में स्टील उत्पादों की डिमांड काफी बड़ी हुई है।

डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरीके के डायवर्सिफाइड कस्टमर कंपनी के पास है।

क्वालिफाइड और अनुभवी टीम कंपनी के पास है।

ग्लोबल इकोनॉमी में सुधार होने की वजह से तेल और गैस की मांग बढ़ती है। इस से कंपनी को फायदा होगा। क्योंकि तेल और गैस उद्योग में स्टील उत्पादों की बहुत जरूरत पड़ती है।

Venus Pipes IPO Risk

इस कंपनी का 32% रेवेन्यू सिर्फ उनके टॉप 10 कस्टमर से आ रहा है।

इस बिजनेस में कंपनी के बड़े-बड़े प्रतिस्पर्धी भी मार्केट में है।

अगर ग्लोबल इकोनामी में डाउनट्रेंड आता है तो स्टील की उत्पादों की डिमांड और कीमत दोनों कम हो जाएगी।

भारत में इसके मुख्य ग्राहक जो गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना से है उस पर कंपनी को निर्भर रहना पड़ता है।

Venus Pipes IPO Good or Bad

इस कंपनी के वित्तीय रिपोर्ट अच्छे हैं और पिछले 2 सालों में कंपनी ने अच्छा विकास दिखाया है। साथ में इस आईपीओ का साइज भी छोटा है। यह एक पॉजिटिव प्वाइंट बन जाता है।

इस सप्ताह प्रुडेंट कॉरपोरेट और देल्हीवेरी दो आईपीओ आए हैं उसमें से यह आईपीओ मुझे अच्छा लगा है।

कंपनी ने अपना वैल्यूएशन ठीक-ठाक रखा है। वैल्यूएशन ना ही बहुत ज्यादा रखा है और ना ही बहुत कम है। इसलिए इसमें लिस्टिंग प्रॉफिट की संभावना बनी हुई है।

इस आईपीओ की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाइए