उमा कन्वर्टर आईपीओ अच्छा या बुरा?

उमा कन्वर्टर लिमिटेड मल्टी-कलर पाउच, स्टैंड-अप पाउच, जिप-लॉक पाउच, वैक्यूम पाउच, पेपर बैग, ई-कॉमर्स बैग आदि कई तरह के फ्लेक्सिबल पैकेजिंग मैटेरियल बनाने का व्यवसाय करती है।

यह कंपनी अंबुजा सीमेंट के लिए एनवायरमेंट फ्रेंडली तरीके से प्लास्टिक वेस्ट को डिस्पोज करने का काम भी करती है।

इसके फाइनेंसियल रिजल्ट्स अच्छे है। मार्च 2020 में इसका प्रॉफिट 281 लाख से बढ़कर मार्च 2022 में 494 लाख हो गया है।

अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने के लिए अब यह कंपनी आईपीओ ला रही है।

इस आईपीओ की प्राइस रेट 33 रुपए प्रति शेयर है और मिनिमम 1 लॉट यानि की 4000 शेयर्स के लिए अप्लाई करने पर आपका निवेश ₹132000 होगा।

इसमें आप 15 से 21 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते है और इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को होगी।

इस आईपीओ में आप Zerodha के जरिये आसानी से अप्लाई कर सकते है। यहाँ पर आप ऑनलाइन और पेपरलेस तरीके से अकाउंट खोल सकते है।