TTML में फस गया, अब क्या करू - खरीदें, बेचें या होल्ड करें?
टीटीएमएल (TTML) यानी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड के शेयर अपने लाइफटाइम हाई पर जाकर लगातार टूट रहा है।
17 जून 2022 को यह शेयर 2.29% की बढ़त के साथ ₹120.80 पर बंद हुआ था। इस कीमत पर इसका 50 दिन का मूविंग एवरेज 141 और 200 दिन का मूविंग एवरेज 123 के आसपास है।
टीटीएमएल ने जनवरी 2022 में अपना लाइफ टाइम हाई ₹290 का आसपास बनाकर वहां से धीरे-धीरे लगातार टूट रहा है और अब वो अपने हाई से 50% से भी ज्यादा कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
फिर भी नए निवेशक खरीदारी करने से डर रहे हैं कि क्या इस में निवेश करने का यह सही समय है? जिसने बहुत पहले इस को बहुत बड़ी कीमत पर खरीदा था वह भी परेशान है क्योंकि उनको बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है।
अब यहां पर टीटीएमएल के कुछ फंडामेंटल और टेक्निकल डाटा रख रहा हूं। उस हिसाब से आप इसमें निवेश करें या एग्जिट हो जाए वह अपने आप तय कर लीजिए।
मार्च 2022 के क्वार्टर में फाइनेंसियल रिजल्ट के अनुसार कंपनी का टोटल रिवेन्यू 272 करोड़ रहा और नेट इनकम में 280 करोड़ का नुकसान हुआ। यानी कि यह कंपनी अभी तक लॉस मेकिंग कंपनी है।
इसका रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड(ROE) -4%, ईपीएस पिछले 3 साल से नेगेटिव ही है जो इस साल -6.22 है, और प्री-टैक्स मार्जिन -111% है।
टेक्निकली अभी यह शेयर 50 दिन की मूवी एवरेज के नीचे चल रहा है और हाल ही में इसने 200 दिन की मूवी एवरेज से भी नीचे चला गया है।
यह स्टॉक 200 दिन के मूविंग एवरेज के नीचे बना रहता है तो इसमें आगे भी कमजोरी देखने को मिल सकती है। जब तक 50 दिन मूविंग एवरेज 145 या उससे ऊपर जाकर टिक नहीं पाता तब तक इसमें कमजोरी के संकेत बने हुए हैं।
टीटीएमएल में प्रमोटर की होल्डिंग पिछले 6 महीने में कुछ खास बदली नहीं है जो 74.36% है और रिटेल निवेशकों की होल्डिंग 14.71% रही है। प्रमोटर्स के गिरवी रखे हुए शेर बहुत ही कम है जो एक अच्छी बात है।
TTML शेयर के 2022, 2023, 2025, और 2030 के टारगेट जानने के लिए