Tracxn Technologies कंपनी सॉफ्टवेयर एस अ सर्विस (SaaS) प्रदान करती है जो प्राइवेट कंपनियों को अपनी सर्विस देने में विश्व में 5वें नंबर पर है
30 जून, 2022 तक 58 से अधिक देशों में कंपनी के कुल 1,139 कस्टमर्स अकाउंट में 3,271 यूजर्स हैं, जो 30.42% की सीएजीआर से बढ़ रहा है
कंपनी के पास प्राइवेट मार्केट इन्वेस्टर्स, वेंचर्स कैपिटलिस्ट, इन्वेस्टमेंट बैंक्स, इंडस्ट्रीज के कॉर्पोरेट्स, गवर्नमेंट एजेंसीज, यूनिवर्सिटीज, एक्सीलरेटर, इंक्यूबेटर्स आदि डाइवर्सिफाइड कस्टमर्स है।
लेकिन कंपनी के कुछ खतरे भी है जैसे की....
...कस्टमर्स सब्सक्रिप्शन एक्सपायर हो जाने के बाद रिन्यू नही करते हैं जिससे कंपनी का रेवेन्यू मे कमी हो सकती है।
कंपनी को अधिक कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ता है जिसमे दिग्गज कॉम्पिटिटर क्रंचबेज, सीबीइनसाइट्स, प्रीव-को, पिचबुक आदि है।
आईपीओ का प्राइस 75 से 80 रुपये है जो वैल्यूएशन थोड़ा सा महँगा है।
इस आईपीओ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप