भारत में बिजनेस करने वाली यह कंपनी या ब्रांड इंडियन नहीं है।
बहुत सारी ऐसी कंपनियां या ब्रांड्स है जो भारत में अपना व्यवसाय सालो से करती है और उसके प्रोडक्ट हम रोजमर्रा के जीवन में उपयोग में भी लेते हैं।
हमें लगता है कि यह सभी कंपनियां भारतीय है। लेकिन ऐसा नहीं है। खासकर में आज आपको तीन कंपनियां बताऊंगा जिसमें हम भारतीय कंपनी होने का धोखा खा सकते हैं।
1 Hindustan Unilever
इस की बहुत सारी प्रोडक्ट्स जैसे कि तेल, शैंपू, साबुन, खाने की चीजें हम सालों से अपने रोजमर्रा के जीवन में उपयोग में लेते आ रहे हैं।
इसकी पॉपुलर ब्रांड फेयर एंड लवली हमने कभी ना कभी उपयोग में ली ही होगी। कंपनी के नाम में हिंदुस्तान आता है लेकिन यह भारतीय कंपनी नहीं है। यह युनिलीवर कंपनी की सब्सिडियरी है जो एक ब्रिटिश-डच कंपनी है।
2 Bata India
बाटा के जूते या चप्पल हममें से बहुत सारे लोगों ने अपने जीवन में कभी ना कभी पहने ही होगे।
लेकिन यह भी भारतीय कंपनी नहीं है। इस कंपनी की शुरुआत चेकोस्लाविया में हुई थी। अब यह कंपनी का हेड ऑफिस स्विट्जरलैंड में है।
3 Indian Motorcycle
इस कंपनी के नाम में इंडियन लिखा है लेकिन इसका भी भारत से कोई लेना देना नहीं है। यह भी एक अमेरिकन कंपनी है।
इस कंपनी के बाइक के एक मॉडल के ऊपर एक फेमस फिल्म भी बनी हुई है जिसका नाम है The World's Fastest Indian. इस मूवी को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हो।