इस साल टाटा आईपीएल की विनर टीम गुजरात टाइटंस रही जो आईपीएल में पहली बार खेल रही थी।
टाटा आईपीएल2022 के खिताब की फाइनल मैच विनर टीम गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रूपए का इनाम मिला और रनर्स अप टीम राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड रुपए मिले।
राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर पर तो रुपयों की बारिश हो गई इतने सारे इनाम मिले हैं।
जोस बटलर के इनाम
- पूरे सीजन में सबसे ज्यादा चौके के लिए 10 लाख
- मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन के लिए 10 लाख
- ऑरेंज कैप होल्डर यानी कि सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए 10 लाख
- सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के लिए 10 लाख
- सीजन के सबसे अच्छे पावरप्ले प्लेयर के लिए 10 लाख
- सीजन के गेम चेंजर अवार्ड के लिए 10 लाख
इस तरह जोश बटलर को इनाम के तौर पर 60 लाख रूपए मिले।
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट गिराने के लिए यूज़वेंद्र चहल को 10 लाख का इनाम मिला।
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द आईपीएल 2022 का खिताब इमरान मलिक को मिला और 10 लाख का इनाम भी।
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताब दिनेश कार्तिक के नाम रहा और टाटा पंच कार को हासिल किया।
इस सीजन का बेस्ट कैच इवन लुईस ने पकड़ा और इसके लिए 10 लाख मिले।
आईपीएल में सबसे ज्यादा तेज गेंद लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंकी और 10 लाख हासिल किए।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या रहे और 5 लाख का इनाम पाया।
आप भी अपनी टीम बनाकर इनाम जीत सकते हो। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक से ऐप डाउनलोड करो और रजिस्ट्रेशन करते समय मेरा रेफरल कोड KARMJ107PQ डालो। इससे आपको ₹200 का बोनस डिस्काउंट भी मिलेगा।