सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने वाली इंजीनियरिंग और डिजाइन कंपनी है जिसकी स्थापना चेन्नई में सन 2004 में हुई थी।
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी आईपीओ की ताकत
कंपनी के पास डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है।
कंपनी के पास 800 से ज्यादा परमानेंट एंप्लॉयी और 3800 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड एंप्लॉयी है।
कंपनी के पास 1600 से ज्यादा का सप्लायर नेटवर्क है।
अलग अलग इंडस्ट्री में उपयोग में लिया जाने वाला प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली का भारत में सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है।
कंपनी पूरे विश्व में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग्स के सबसे बड़े उत्पादक में से एक है
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी आईपीओ के रिस्क
इसके बॉटम लाइन यानी कि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में पिछले दो सालों में थोड़ी सी कमजोरी रही है लेकिन फिर भी कंपनी प्रॉफिट मेकिंग है।
कंपनी जिस PE ratio पर आईपीओ ला रही है वह थोड़ा महंगा लग सकता है लेकिन इसके peer कंपनी जैसे कि Amber Enterprise और Dixon के PE ratio से बहुत कम है जो एक अच्छी बात है।
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी गुड या बेड
कंपनी का आईपीओ छोटी साइज का है इसीलिए आराम से ओवर सब्सक्राइब होने की पूरी संभावना है। अभी इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 10% के आसपास चल रहा है।
कंपनी के आईपीओ का साइज छोटा है और कंपनी का बिजनेस पोर्टफोलियो प्रोडक्ट एवं कस्टमर्स अच्छे हैं यह एक पॉजिटिव पॉइंट है। हालाकि पिछले दो सालों में कंपनी के फाइनेंशियल में बहुत बड़ा उछाल नही है।
कंपनी अच्छी है और इस आईपीओ में अप्लाई करने की मैं सोच रहा हूं। आप भी अपनी रिसर्च करके और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर ही फाइनल निर्णय लीजिए।
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के आईपीओ के बारे में डिटेल में