सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ मौका या धोखा?
2003 में स्थापित हुई सुला विनयार्ड लिमिटेड कंपनी भारत की वाइन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है जिसका मार्किट शेयर 52% है।
कंपनी 56 से भी अधिक पॉपुलर ब्रांड नेम से वाइन बनाती है जैसे की सुला, रासा, डिंडोरी, द सोर्स, सटोरी, मदेरा, दीया आदि।
इस आईपीओ की प्राइस रेट
340 से 357
रुपए प्रति शेयर रखी गई है।
कंपनी के फाइनेंसियल में बहुत अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है।
कर्नाटक और महाराष्ट्र में स्थित कंपनी के कुल 6 प्रोडक्शन फैसिलिटी में से 4 खुद की मालिकी वाले और दो किराए पे लिए हुए प्लांट है।
कंपनी के पास 23000 प्वाइंट ऑफ सेल है जिसमें 13500 रिटेल टचप्वाइंट और 9000 से भी अधिक होटल्स, रेस्टोरेंट्स और कैटरर्स शामिल हैं।
कंपनी की प्रोडक्ट्स का मुख्य रॉ मैटेरियल ग्रेप्स है जो अगर मौसम खराब होने पर उसके उत्पादन पर असर पड़ता है।
इस आईपीओ में अधिक जानें।
Learn more
इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए आपको
Zerodha
में डीमैट अकाउंट खोलने जैसा अच्छा विकल्प और कही नहीं मिलेगा।
अभी अकाउंट खोले