स्टॉक मार्केट के बिजनेसमैन कैसे बने?

पैंडेमिक में स्टॉक मार्केट 50% से भी ज्यादा गिर गया था। लेकिन उसके बाद जो तेजी आई उसमे बहुत सारे लोगों ने बहुत पैसा कमाया।

इसमें बहुत लोगो को लगता होगा कि मैं स्टॉक मार्केट की इस तेजी में कमाना चूक गया।

निवेश करके स्टॉक मार्केट से कमाना एक तरीका है। और दूसरा तरीका भी है जिसमे सब-ब्रोकर बनकर भी आप बहुत सारे पैसा कमा सकते हो।

एक ब्रोकर बनने के लिए आपको बहुत सारे पैसों कि इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और साथ में बहुत सारे लोगो की टीम बनानी पड़ेगी, टेक्नोलॉजी के साथ साथ बहुत सारे लाइसेंस की भी जरूरत होती है।

लेकिन सब-ब्रोकरशिप में यह सब कुछ नही करना पड़ता।

सब-ब्रोकरशिप में भी आप ब्रोकर की तरह क्लाइंट्स के डीमैट अकाउंट खुलवाते हो, उसके डाटा को मैनेज करते हो।

क्लाइंट्स ट्रेडिंग करता है और आपको कुछ कमीशन मिलता है। उसका कुछ हिस्सा ब्रोकर रख लेता और बाकी का आपको मिलता है।

अरे छोटा सा ढंग का बिजनेस करने में भी लाख दो लाख का निवेश लग जाता है। लेकिन सब-ब्रोकरशिप में यह भी नहीं लगता।

बस जरूरत होती हैं थोड़ी सी ट्रेनिंग, मैनेजमेंट और अपने इस बिजनेस को ग्रो करने की। और वह भी आप दिल लगा के करोगे तो आसानी से यह बिजनेस कर सकोगे।

सब-ब्रोकरशिप भी नहीं करनी है तो आप किसी का डीमैट अकाउंट जिरोधा या अपस्टॉक्स जैसे डिस्काउंट ब्रोकर के साथ ऑनलाइन खुलवा कर भी कमाई कर सकते हो।

इसमें अपस्टॉक्स बेस्ट है जो आपको बहुत सारा ब्रोकरेज शेयर करता है। अभी ही इसमें ऑनलाइन फ्री डिमैट अकाउंट नीचे दिए गए लिंक से खोलकर पार्टनर बने।