7 बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस आइडिया 2022 के लिए

(1) गेमिंग का बिजनेस

2020 में ग्लोबल गेमिंग मार्केट 1.20 बिलियन डॉलर का था और रिपोर्ट यह बताते हैं कि अगले 5 सालों में यह बिजनेस 2.95 बिलियन डॉलर का हो जाएगा।

(2) रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े व्यवसाय

एनर्जी या बिजली से चलने वाले उपकरणों की मांग पिछले दशक में काफी बढ़ गई है और आगे भी बढ़ती रहेगी।

(3) वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग का व्यवसाय

नए जमाने की सबसे बड़ी समस्या है वेस्ट मैनेजमेंट. आप वेस्ट में से बेस्ट कर सकते है।

(4) रेडिमेड किचन स्टेशन

एक ऐसी जगह जहां ऐसे चार-पांच रेडिमेड किचन होंगे। आप वहां पर जाइए, खाना बनाइए और अपना बिजनेस कीजिए।

(5) डाटा बिजनेस

यह डिजिटल जमाना डाटा का है। यहां पर डाटा किंग है

(6) इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की ही बोलबाला होगी। अब इलेक्ट्रिक वाहन होंगे तो उसे चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाने होगे।

(7) डिजिटल कंटेंट बिजनेस

अगर आप पब्लिशर है और ऐसे डिजिटल कंटेंट बनाने के लिए इच्छुक है तो यह इंडस्ट्री में भी व्यवसाय की बहुत सारी संभावना है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया