Startup zoology - जानवरों के नाम से जुड़े स्टार्टअप व्यवसाय

जब आप यूनिकॉर्न का नाम सुनते हो तो आपके दिमाग में क्या नीचे दिया हुआ यूनिकॉर्न आता है या फिर Cred, BYJU's या OLA आदि का नाम आता है?

तो आपको बता दूं कि बहुत ही कम ऐसे बिजनेस स्टार्टअप होते हैं जो कम समय में एक बिलियन डॉलर का प्राइवेट वैल्यूएशन पा सकते हैं। वह यूनिकॉर्न कहलाते हैं।

अब आप सोचोगे कि यह कैसा नाम दे दिया, कोई और नाम नहीं रख सकते? चिंता मत करो। स्टार्टअप बिजनेस की दुनिया में स्टार्टअप जूलॉजी पहले से ही तय हो चुकी है।…

...यानी कि जैसा स्टार्टअप का परफॉर्मेंस वैसा ही उनका नाम किसी जानवर से जोड़ा गया है। आइए देखते हैं।

Camel Startups

कैमल स्टार्टअप वह होते हैं जो थोड़ा या लिमिटेड कैपिटल इकट्ठा करके बहुत लंबे समय तक सर्वाइव कर सकते हैं।

Zebra Startups

जेब्रा स्टार्टअप्स जेब्रा की ही तरह ब्लैक एंड वाइट होते हैं। यह लोगों के रियल लाइफ प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं लेकिन मुनाफे में रहकर।

Bear Startups

भालू अकेला रहने वाला जानवर है। इसी तरह बीयर स्टार्टअप के फाउंडर्स को किसी की दखल अंदाजी पसंद नहीं है। इसलिए वह किसी भी तरह की फंडिंग या पैसे लिए बिना ही अपने आप को बड़ा बना लेते हैं।

Donkey Startups

गधे को गधा बोलते हो तो बुरा मान जाते हैं। लेकिन यह बहुत चालाक जानवर है।

उसी तरह की डोंकी स्टार्टअप के मालिक कोई एक मेट्रिक बताकर जैसे कि हमारे पास लाखों रोज के एक्टिव यूजर्स है, आदि दिखाकर निवेशकों से मिलियन डॉलर्स की वैल्यूएशन पा लेते हैं।...

...लेकिन उनके अन्य मैट्रिक्स जैसे कि मुनाफे का कोई भी नामोनिशान नहीं होता।

ऐसी ही बहुत सारी कंपनी के यानी कि डोंकी स्टार्टअप के आईपीओ अभी शेयर मार्केट में लिस्ट हुए है और बिचारे छोटे निवेशकों को बहुत सारा नुकसान उठाना पड़ा। क्या आप ऐसे Startups के नाम बता सकते हैं?