शेरा एनर्जी लिमिटेड मुख्य रूप से पेपर कवर्ड वायर्स, एनामेल और फाइबर कवर वायर्स, राउंड वायर्स, आदि कई तरह के कॉपर और एल्युमीनियम के उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई है।
कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट्स पॉजिटिव है और अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है जिसमे मार्च 20 के 361 लाख से मार्च 22 में 699 लाख के मुनाफे पर पहुंच गई है।
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अच्छी है। साथ में इनोवेटिव आइडियाज के साथ काम करती है।
कंपनी सेफ्टी के साथ क्वालिटी पर भी ध्यान देती है। साथ में लीडिंग क्लाइंट्स के साथ अच्छे और लंबे समय के रिश्ते हैं।
इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के मुकाबले ऑफर फॉर सेल का साइज बड़ा है जो सबसे बड़ा नेगेटिव प्वाइंट बन जाता है।
इस आईपीओ की प्राइस 55-57 रुपए प्रति शेयर रखी गई है और आपको मिनिमम एक लोट के लिए अप्लाई करना होगा जिसमें 2000 शेयर है यानि की आपका निवेश ₹114000 होगा।
यह आईपीओ 7 फेब्रुअरी से लेकर 9 फेब्रुअरी 2023 तक खुला रहेगा।
इसका एलॉटमेंट 14 फेब्रुअरी को तय होगा और लिस्टिंग 17 फेब्रुअरी को होगी।
अभी इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से इसमें 10% का लिस्टिंग लाभ होने की भी संभावना बनी हुई है।