RRR का 15 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रामचरण और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े कलाकार और एसएस राजामौली की डायरेक्ट की हुई मूवी RRR बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

यह मूवी लोगों को बहुत ही पसंद आई है। राम चरण का निभाया हुआ किरदार अल्लूरी सीतारामा राजू को लोगों ने बहुत पसंद किया। साथ में जूनियर एनटीआर भी इस फिल्म की जान है।

25 मार्च को इस फिल्म को भारत में 7000स्क्रीन पर और पूरे विश्व में करीब 10000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। अब यह मूवी अपने तीसरे सप्ताह में पहुंच चुकी है और बहुत ही अच्छी कमाई कर रही है।

इस फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के मामले में रिकॉर्ड ब्रेक 223करोड़ की कमाई दुनिया भर से की। इसके साथ पहले हफ्ते इस फिल्म ने 700करोड़ से भी ज्यादा का आंकड़ा पार किया।

RRR को देखने के लिए लोगों में इस तरह का क्रेज है कि पहले ही हफ्ते में इसने बाहुबली 2, रोबॉट 2.0और भारतीय सिनेमा की बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।

दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म ने बहुत अच्छी कमाई की। तीसरे हफ्ते में साउथ में एक-दो फिल्में रिलीज होने की वजह से RRR की स्क्रीन को कम कर दिया गया जो भारत में करीब 3500 स्क्रीन पर चल रही है।

पहले 15 दिनों में 1000करोड़ रूपए की कमाई करके यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में ही 1000+ करोड रुपए कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

यह फिल्म हिंदी में अभी तक 210करोड़, तेलुगु में 400करोड़ रुपये और तमिल, मलयालम एवं कन्नड़ भाषा को मिलाकर 180करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है।

1300 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली बाहुबली 2और दंगल के बाद RRR तीसरी मूवी होने की संभावना है।

14 अप्रैल को रिलीज होने वाली KGF 2के अलावा RRR को टक्कर देने वाली कोई और फिल्म नहीं है। तब तक RRR अपना जलवा कायम रखेगी।

फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए 30 दिन का फ्री ट्रायल

Arrow