हम सबका डिमैट अकाउंट जीरोधा, अपस्टॉक्स, एंजल वन, आदि स्टॉक ब्रोकर के साथ खुला हुआ होता है।
लेकिन राकेश झुनझुनवाला देश के सबसे बड़े इन्वेस्टर में से एक है। उनका पोर्टफोलियो करोड़ों में होता है।
तो हमें सवाल होता है कि उन्होंने इन्वेस्टमेंट करने के लिए किस स्टॉक ब्रोकर के साथ अपना डिमैट अकाउंट खुला हुआ है?
राकेश झुनझुनवाला का डिमैट अकाउंट Rare Enterprises पर है और यह उनकी खुद की ही फर्म है।
तो अब मुझे भी इच्छा होती है कि मेरा डिमैट अकाउंट भी रेयर एंटरप्राइज पर खोल लू। लेकिन यह संभव नहीं है।
क्योंकि यह कंपनी सिर्फ दो ही अकाउंट मैनेज करती है। एक राकेश झुनझुनवाला का और दूसरा उनकी पत्नी का। इसके अलावा किसी और को डिमैट अकाउंट खोलने ही नहीं देती।
यह ऐसा क्यों करते हैं यह तो उनको ही पता है। लेकिन अपना खुद का इन-हाउस ब्रोकर होने के बहुत फायदे होते हैं।
जैसे कि उनका क्या प्रॉफिट है, कौन सा स्टॉक खरीद और बेच रहे हैं, आदि। यह सब जानकारी किसी भी मिडिल ब्रोकरमैन को नहीं पता होता है।
यह सब जानकारी उनको और उनकी फर्म रेयर एंटरप्राइज को ही पता होती है और उनके जरिए सिर्फ NSE और BSE एक्सचेंज को ही पता चलती है। बस इतनी तो प्राइवेसी तो बनती है।
तो भाई, यह रेयर एंटरप्राइज को छोड़ो। हमारा अकाउंट Zerodha में ही बेहतर है। अगर अभी तक जेरोधा में नहीं है तो नीचे लिंक दी है, अकाउंट खोल लीजिए।