रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर आईपीओ में अप्लाई करे या नहीं?
रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर आईपीओ की स्ट्रेंथ
बच्चों के इलाज विभाग को कंपनी ने अच्छी तरह से विकसित और संचालित किया है। यह उसका पॉजिटिव प्वाइंट है।
बच्चों के सामान्य से लेकर अति गंभीर बीमारियों को मैनेज करने में रेनबो हॉस्पिटल की विशेषज्ञता है।
अभी तक हॉस्पिटल में 100 से ज्यादा बेड कार्डियक सर्जरी के लिए रिजर्व है।
सर्जरी विभाग में कंपनी के सभी हॉस्पिटल चैन में पिछले कुछ सालों में 20,000 से भी ज्यादा दर्दी का इलाज किया गया है। जिसमें 900 से ज्यादा दर्दी कार्डियक सर्जरी से संबंधित थे।
कंपनी का हॉस्पिटल सिस्टम ऐसा है कि डे केयर और अन्य सेवाएं आपको एक ही जगह मिल जाती है।
कंपनी का ग्रोथ और वित्तीय परिणाम अच्छे हैं। पिछले 6 सालों में कंपनी ने 985 से ज्यादा हॉस्पिटल बेड को बढ़ाया है। साथ में 10 से भी ज्यादा नए अस्पताल अन्य 2 शहरों में खोली है।
कंपनी के पास अच्छी अनुभवी मैनेजमेंट टीम और प्रमोटर्स है। इसका बड़ा प्रमोटर सीडीसी है जिसका हिस्सा 30% है और 70 सालों से भी ज्यादा का अनुभवी है।
रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर आईपीओ के रिस्क
इस में मेजर कोई रिस्क नहीं है। लेकिन बहुत बढ़िया लिस्टिंग गेन की संभावना भी अभी तक नहीं है। फाइनैंशल में बहुत बड़ी जंप नहीं है वह स्टेबल तरीके से बढ़े हैं।
यह पूरा आईपीओ 1595.59 करोड़ का है। जिसमें फ्रेश इश्यू सिर्फ 280 करोड़ का है। बाकी सब ऑफर फॉर सेल है। यानी कि प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं।
यह कंपनी जिस हेल्थकेयर इंडस्ट्री से है वहां पर बहुत कंपटीशन है। साथ में लोगों के पास पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस भी नहीं है जिसकी वजह से लोग महंगे अस्पताल में इलाज नहीं करवा सकते।
Apply or Not?
इसके वित्तीय परिणाम अच्छे हैं और ग्रोथ मेंटेन है।
कंपनी जिस वैल्यूएशन पर लिस्ट होना चाहती है वह ठीक ठाक है।
ज्यादा ओवर वैल्यूड भी नहीं है। अभी तक इसमें 8 से 10% के लिस्टिंग प्रॉफिट की संभावना बनी हुई है।