Radiant cash management ipo में अप्लाई करने से पहले ये जरूर पढ़े

लॉजिस्टिक और कैश मैनेजमेंट सर्विस प्रदान करने वाली यह भारत की एक लीडिंग कंपनी है।

पुरे देश भर में 13044 पिन कोड और 55513 टचप्वाइंट पर सेवाएं प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनी में से एक।

प्राइवेट एवं पब्लिक सेक्टर की कई सारी बैंक सहित NBFC, इ-कॉमर्स बिज़नेस, आदि बड़े बड़े कंपनी के क्लाइंट है।

सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, सिक्योरवेल्यू इंडिया और राइटर सेफगार्ड आदि कंपनी के मुख्य कंपीटीटर है।

कंपनी के फाइनेंशियल में प्रॉफिट जरूर है लेकिन कुछ भी अच्छा ग्रोथ नहीं देखने को मिला हैं।

सबसे बड़ी बात की कंपनी ने अपना वैल्यूएशन महंगा रखा है।

स्टॉक मार्किट में निवेश और आईपीओ में अप्लाई करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है और Zerodha आज के दिन भारत का नंबर 1 स्टॉक ब्रोकर है। अभी ऑनलाइन अकाउंट खोले।