पुट-कॉल रेश्यो से स्टॉक मार्केट से कमाने की क्या स्ट्रेटजी बनाए?

आप स्टॉक मार्केट में काम करते हो तो Put-Call ratio पर भी नजर होनी चाहिए। यह रेश्यो मार्केट Over-sold है या Over-bought है यह बताता है।

अगर पुट-कॉल रेश्यो 0.70 से नीचे है इसका मतलब मार्केट बहुत ज्यादा ओवरसोल्ड है।

ऐसे में शॉर्ट कर रखा है तो उसे एग्जिट करना है, नया शोर्ट गलती से भी नहीं करना है, लॉन्ग की तरफ हमें ध्यान लगाना है और अगर डर लग रहा है तो wait & watch कर लीजिए। लेकिन शॉर्ट गलती से भी मत कीजिएगा।

अगर पुट-कॉल रेश्यो 1.70 से ऊपर है मतलब मार्केट में अच्छी तेजी हो चुकी है और मार्केट ओवरबॉट है।

यहां पर हमारी ट्रेडिंग पोजीशन पर प्रॉफिट बुकिंग पर ध्यान देना चाहिए।

अगर हिम्मत होती है तो शोर्ट कर लीजिए और अगर हिम्मत नहीं होती है तो वेट एंड वॉच कर लीजिए। पर गलती से भी उड़ते तीर हाथ में लेते हुए हैं Buying की तरफ नहीं बढ़ना है।

यहां पर ध्यान रखना है कि कभी भी पुट-कॉल रेश्यो को Weekly expiry और Monthly expiry पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

आशा करता हूं आपको पसंद यह स्ट्रेटजी पसंद आई हो। फिर भी आप अपनी रिसर्च कीजिए और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह के बाद ही कोई भी एक्शन ले।

जीरोधा भारत का नंबर 1 डिस्काउंट ब्रोकर है। अभी तक आपके पास Zerodha में अकाउंट नहीं है तो क्या है? नीचे लिंक दी हुई है वहां से ऑनलाइन अकाउंट खोलें।