यह कंपनी FundzBazar, PrudentConnect, PolicyWorld, WiseBasket और CreditBasket जैसे प्लेटफार्म के जरिए डिजिटल वेल्थ मैनेजमेंट सॉल्यूशन (DWM) देती है।
कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट्स और ग्रोथ अच्छे हैं। इस हिसाब से कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 26.83% और EPS 10-12 के बीच आता है।
प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ की ताकत
भारत के लोग म्यूचुअल फंड में ज्यादा निवेश नहीं करते हैं। जैसे जैसे लोगो का म्युचुअल फंड आदि में निवेश बढ़ेगा इस कंपनी का भी बिजनेस बढ़ेगा। अभी तक इस इंडस्ट्री ने 20% के CAGR से अपना ग्रोथ बढ़ाया है।
भारत में बहुत सारे छोटे छोटे डिस्ट्रीब्यूटर इस इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं। लेकिन उनके पास कस्टमर को देने के लिए इतने सारे सेटअप और प्लेटफार्म नहीं होते हैं।...
...ऐसे में इनको यह कंपनी अपना सारा सेटअप, प्लेटफार्म और अन्य सेवाएं प्रदान करती है।
इक्विटी में कंपनी का Retail AUM धीरे-धीरे बढ़ रहा है जो अच्छी बात है। साथ में रिटेल इन्वेस्टर भी बढ़ रहे हैं जिस से मुचल फंड डिस्ट्रीब्यूटर और अंत में कंपनी को भी फायदा होता है।
पूरे देश में कंपनी का अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है और आने वाले समय में यह नेटवर्क और बढ़ने की उम्मीद है।
कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट्स अच्छे हैं और अच्छा ग्रोथ दिखाया है।
प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ में ज़ोखिम
इस आईपीओ का सबसे बड़ा नेगेटिव यह है कि यह एलआईसी के बाद तुरंत आ रहा है। नेगेटिव इसलिए कि निवेशकों का बहुत सारा फंड एलआईसी में लगा हुआ है और वह फंड इस आईपीओ के दौरान रिलीज नहीं होने वाला है।
इसके फाइनेंसियल अच्छे हैं लेकिन जो वैल्यूएशन कंपनी मांग रही है उसी हिसाब से इसमें लिस्टिंग प्रॉफिट की संभावना बहुत कम है।
यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है और इसके अभी के कुछ शेरहोल्डर्स अच्छे वैल्यूएशन लेकर कंपनी को छोड़ना चाहते हैं। जो मुझे ज्यादा पसंद नहीं आया।
Prudent Corporate IPO Buy or Not?
यह आईपीओ न्यूट्रल सा है। ना ही बहुत खराब और ना ही बहुत अच्छा। क्योंकि जिस वैल्यूएशन पर यह आईपीओ आने वाला है उसे देखते हुए हमारे लिए लिस्टिंग पर कमाने का मौका कम है।
यह एलआईसी के जस्ट बाद यह आ रहा है। इसलिए इसमें दूसरे दिन कैसा सब्सक्रिप्शन आता है इसमें नजर जरूर रखनी चाहिए। अगर सब्सक्रिप्शन अच्छा आता है तो अच्छी बात है।
इम्पोर्टेन्ट तारीखे, प्राइस, फाइनेंसियल, अलॉटमेंट कहा पता करें और अन्य जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर पढ़े।