पोर्टेबल नाम ही बताता है कि इसे आप कहीं पर भी ले जा सकते हैं। एक रूम से दूसरे रूम में पोर्ट कर सकते हैं।
जो रेगुलर स्प्लिट एसी आते हैं उसे हमें दीवार पर इंस्टॉल करना पड़ता है। उसका एक भाग रूम के अंदर रहता है और कंप्रेसर वाला भाग घर के बाहर रहता है।
अगर आपके घर की डिजाइन ऐसी है जिसमें स्प्लिट एसी फिट नहीं बैठता या फिर आप रेंट के मकान में रहते हो और ऐसी को इंस्टॉल करना नहीं चाहते तो पोर्टेबल एसी बेहतर विकल्प है।
इसके फायदे की बात करें तो इसमें आपको इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं देना पड़ता।
यह स्प्लिट एसी की तुलना में कम बिजली इस्तेमाल करता है। इसलिए बिजली का बिल भी कम आएगा।
इसमें कंप्रेसर पोर्टेबल एसी के अंदर ही आता है और यह जगह भी कम रोकता है। लेकिन यह स्प्लिट एसी की तुलना में आवाज ज्यादा करता है।
इसमें एग्जास्ट पाइप दिया गया है जिसे आप अपनी खिड़की पर आसानी से लगा सकते हैं।
एग्जास्ट पाइप खिड़की पर लगाने की जरूरत होने की वजह से आपको पोर्टेबल ऐसी खरीदने से पहले यह जरूर देख लें कि आपके रूम या खिड़की की डिजाइन इस पाइप के लिए सूटेबल है या नहीं।
पोर्टेबल ऐसी के सभी विवरण और डिजाइन बराबर अच्छी तरह से देख ले बाद में ही यह आपके लिए फिट है, अच्छा है या नहीं इस हिसाब से इसे खरीदें।
बाजार में अभी ब्लू स्टार और लॉयड कंपनी के 1 टन के अच्छे पोर्टेबल एयर कंडीशनर उपलब्ध है। उसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन देखने के लिए