पारादीप फॉस्फेट आईपीओ अच्छा है या नहीं?

पारादीप फॉस्फेट की ताकत

भारत में फास्फेटिक फर्टिलाइजर उत्पादन करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

कंपनी ने लोंग टर्म एग्रीमेंट करके रो मटेरियल का अच्छा सोर्स बना लिया है।

कंपनी के पास सिक्योर और सर्टिफाइड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है और अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए कंपनी के पास जमीन भी है।

14 राज्यों में 468 स्टॉक पॉइंट्स के साथ कंपनी का पूरे भारत में अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। जिसमें 4761 डीलर्स और 67150 रिटेलर्स है जो 50 लाख किसानों को खाद पहुंचाते हैं।

कंपनी के पास अच्छी अनुभवी टीम और प्रॉमिनेंट शेरहोल्डर्स है।

पारादीप फॉस्फेट आईपीओ में जोखिम

इस कंपनी के खाद की आवश्यकता फसल के पैटर्न पर निर्भर करती है जो हर साल अलग-अलग हो सकती है।

स्थानीय और वैश्विक स्तर पर मौसम में बदलाव कंपनी के बिजनेस पर असर डाल सकता है।

अगर गोवा की फैसिलिटी को छोड़ दें तो अभी तक कंपनी के पास एक ही मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी उपलब्ध है।

Paradeep Phosphates IPO good or bad

अगर इसकी peer कंपनी के साथ वैल्यूएशन कंपेयर करें तो इसका वैल्यूएशन सस्ता है।

साथ में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स भी अच्छा रहा है। और अगले हफ्ते जो भी आईपीओ आ रहे हैं उसमें से यह आईपीओ अच्छा मान सकते हैं।

हाल के मार्केट डाउनट्रेंड और अगर एलआईसी का आईपीओ बहुत ही कम कीमत पर लिस्ट होता है तो इसका दबाव इसके लिस्टिंग डे पर दिखाई सकता है। बाकी यह आईपीओ मेरे विचार से अच्छा है।

अभी तक आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक से जीरोधा में ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं। जीरोधा भारत का नंबर 1 डिस्काउंट ब्रोकर है।