पैसे निवेश करने के 10 तरीके और उनके सालाना बढ़ती महंगाई के हिसाब से रिटर्न

1 पैसे घर में रखो

पैसे घर पर रखने पर वें सबसे ज्यादा सुरक्षित है। लेकिन इससे आपको 6% का नुकसान हर साल होगा। क्योंकि हर साल 6% महंगाई बढ़ती है।

2 सेविंग अकाउंट

सेविंग अकाउंट में पैसे रखने से आपको 3-4% तक का ब्याज मिलता है। फिर भी आपको 2% का नुकसान होता है क्योंकि महंगाई 6% हर साल बढ़ने वाली है।

3 फिक्स्ड डिपॉजिट

आपके पैसों की फिक्स डिपाजिट करा कर 5 से 6% ब्याज कमा सकते हैं। लेकिन यहां पर आपका रिटर्न महंगाई की तुलना में बराबर हो जाएगा।

4 बॉन्ड्स और डेब्ट्स

बॉन्ड और डेब्ट में निवेश करने से आपको 7 से 8% का रिटर्न मिलने वाला है।

5 कमोडिटी

सोना, चांदी, मेटल आदि में निवेश करने पर आपको 8 से 12% का रिटर्न मिलेगा।

6 रियल एस्टेट

रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी में निवेश करने पर आपको 10 से 15% का रिटर्न मिलने वाला है।

7 पीपीएफ

आप अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा कर उसमें हर महीने या साल में एक बार निवेश कर सकते हैं। यहां पर आपको 7 से 10% रिटर्न मिल सकता है।

8 मुचल फंड

तरह-तरह के मुचल फंड आपको करीबन 10 से 15% का रिटर्न दे देते हैं।

9 शेयर मार्केट

अलग-अलग स्टॉक में निवेश आपको करीबन 10 से 20% रिटर्न सालाना दे सकते हैं।

10 स्टार्टअप

अगर आपका सही तरीके के और अच्छे स्टार्टअप में निवेश करते हो तो आपको 50% का भी रिटर्न मिल सकता है।