बाप रे! 9000 करोड़ रूपए मार्केट कैप वाली कंपनी में सिर्फ 3 एंप्लॉयीज ही है।

Kama Holdings limited यह स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 9000 करोड़ रूपए है लेकिन एम्प्लॉई सिर्फ 3 है।

इस कंपनी के पास एंप्लॉयी से डबल यानी कि 6 बोर्ड मेम्बर्स है।

इसकी सब्सिडियरी केमिकल, रियलिटी, एजुकेशन और इन्वेस्टमेंट जैसे फील्ड में काम करती है।

इसकी सब्सिडियरी में SRF भी शामिल है जो भारत की एक लीडिंग स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी में से एक है।

इस कंपनी को अरुण भारत राम मैनेज करते हैं जो SRF के भी चेयरमैन हैं।

पिछले 5 सालों में इस कंपनी का शेयर 350% से भी ज्यादा बढ़ चूका है।

सबसे कम एंप्लॉयी के साथ मोस्ट वैल्युएबल कंपनी में दूसरे नंबर पर Max Financial Services है जिसकी मार्केट कैप 24600 करोड़ रुपये है।

अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए उत्सुक है तो भारत के नंबर 1 डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर Zerodha में डीमैट अकाउंट खुलवाना आपके जीवन का बढ़िया फैसला होगा।