मोक्ष ओवरसीज आईपीओ सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट प्रीमियम

मेडिकल स्टूडेंट को लर्निंग सॉल्यूशन, काउंसलिंग और मोबिलिटी सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Moksh अपना आईपीओ 21 से 23 दिसंबर को लेकर आई।

इसका टेक्नोलॉजी आधारित बिजनेस मॉडल है जो 360 डिग्री अप्रोच के साथ है। साथ में स्ट्रॉन्ग नेटवर्क के साथ इसकी अच्छी ब्रांड वैल्यू और अनुभवी मैनेजमेंट टीम भी है।

इसमें NII का 93.10, Retail का 107.78 गुना सब्सक्रिप्शन रहा। इस तरह इसका कुल सब्सक्रिप्शन 100.44 गुना रहा।

कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट्स कुछ खास प्रभावित करने वाले नही है जिसमें मार्च 2022 में 111 लाख का मुनाफा और जून 2022 में 17 लाख का मुनाफा हुआ था।

इसका एलॉटमेंट 28 दिसंबर को तय होगा और लिस्टिंग 2 जनवरी को होगी।

इसका GMP अभी 30 के आसपास चल रहा है। अगर मार्केट अच्छा रहा तो इसमें 15% से 20% लिस्टिंग लाभ होने की संभावना बनी हुई है।

आप किसी भी SME IPO में Zerodha के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं जो भारत का बेस्ट ब्रोकर है। ऑनलाइन और पेपरलेस डीमैट खाता खोलने की लिंक नीचे दी है।