मुकेश अंबानी का आम का कारोबार करोड़ों में है। आइए जानते हैं कैसे?

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन और अमीरों में से एक है। हम सोचते है की उनकी आय का मुख्य स्रोत आयल रिफाइनरी, जियो या फिर रिलायंस फ्रेश है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वें एशिया में आम के सबसे बड़े प्रोड्यूसर भी है।

दरअसल यह बात 1957 की है। तब धीरूभाई अंबानी जामनगर स्थित रिलायंस ऑयल रिफाइनरी के मालिक थे।

उस समय उनकी यह ऑयल रिफाइनरी बहुत ज्यादा हवाई प्रदूषण कर रही थी।

तब जामनगर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कंपनी को बार-बार पॉल्यूशन को काबू करने के लिए नोटिस भेजा।

इसलिए जामनगर में बंजर पड़ी जमीन में रिलायंस ने करीब 200 एकड़ जमीन में मैंगो फार्म बना लिया...

...और अगले कुछ समय में इस जमीन पर 140000 से भी ज्यादा आम के पेड़ लगा दिए।

तब से यह फार्म जामनगर फार्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मशहूर हो गया और सालाना हजारों टन आम प्रोड्यूस करने लगा।

तो दोस्तों, प्रदूषण कंट्रोल करने के बहाने शुरू हुआ यह मैंगो फॉर्म मुकेश अंबानी के लिए आज आम का करोड़ों रुपए का बिजनेस बन गया है।

क्या आपको यह जानकारी पहले पता थी?

ऐसी ही फाइनेंसियल इनफार्मेशन आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहती है। आप Business Buzz Hindi गूगल सर्च जरूर करे।