मालामाल करने वाला आईपीओ - आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज 13 देशों को ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और पोटाश के सल्फेट के उत्पादन और एक्सपोर्ट पर ध्यान केंद्रित करने वाली एक लीडिंग स्पेशियलिटी मरीन केमिकल निर्माण करनेवाली कंपनी है।
ब्रोमीन और औद्योगिक नमक के मामले में बाजार मे कंपनी की अग्रणी स्थिति, विस्तार और वृद्धि है।
स्पेशियलिटी मरीन केमिकल इंडस्ट्री में हाई एंट्री बैरियर।
कंपनी के पास इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं और लोकेशन भी अच्छी जगह पर है जिससे कंपनी को कॉस्ट एफिशिएंसी का फायदा होता है।
पर्यावरण और सुरक्षा पर भी ध्यान देती है।
ब्रोमीन और औद्योगिक नमक का सबसे बड़ा भारतीय निर्यातक है जिसके कस्टमर्स पूरे विश्व में फैले हुए हैं। कंपनी का 67% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है।
मजबूत और लगातार वित्तीय प्रदर्शन कंपनी का रहा है।
अनुभवी मैनेजमेंट टीम, प्रमोटर और वित्तीय निवेशक कंपनी के पास है।
इन सभी पॉजिटिव पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए यह आईपीओ मालामाल करनेवाला आईपीओ लगता है। लेकिन इसके कुछ रिस्क पॉइंट्स भी है।