अभी मार्केट का मूड ठीक नहीं है और निफ्टी एवं सेंसेक्स दोनों गिर रहे हैं। ऐसे में एलआईसी का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी थोड़ा सा पॉजिटिव से नेगेटिव हो गया है।
इसलिए लिस्टिंग डे पर एलआईसी में क्या करें इसकी चिंता बहुत सारे लोगों को हो रही है। ऐसे में एलआईसी लिस्टिंग डे स्ट्रेटजी बनानी चाहिए जो हमारे काम आ सके।
एलआईसी में लिस्टिंग के दिन तीन चीजें हो सकती है।
1
पहली चीज यह कि एलआईसी की लिस्टिंग बहुत अच्छी हो जाए। एलआईसी के आईपीओ का साइज बहुत बड़ा था इसलिए बहुत सारे लोगों को बहुत सारे लॉट भी लगे होगे।
ऐसे में लिस्टिंग काफी अच्छी होती है तो आप 50% शेयर पर प्रॉफिट बुक करके बाकी बचे 50% शेयर को प्रॉफिट पर ट्रेल कर सकते हैं।
2
दूसरी चीज यह कि अगर आईपीओ की लिस्टिंग एलआईसी की जो प्राइस थी उससे 2 से 4% ऊपर नीचे हो जाए।
रिटेल, पॉलिसी, होल्डर और एंप्लोई केटेगरी में हमें डिस्काउंट में शेर मिले थे। ऐसे में इस कीमत से 2 से 4% ऊपर नीचे लिस्टिंग होती है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती। आप चाहे तो होल्ड कर सकते हैं।
अगर आपको ज्यादा लौट मिले हैं तो उस पर आप प्रॉफिट बुक या थोड़ा सा लॉस बुक कर सकते हैं। क्योंकि इस आईपीओ का साइज बड़ा होने की वजह से कुछ दिनों तक एलआईसी थोड़ा दबाव में रह सकता है।
3
तीसरी चीज यह हो सकती है कि एलआईसी की इश्यू कीमत और डिस्काउंटेड कीमत से भी बहुत ज्यादा कम कीमत पर आईपीओ लिस्ट हो तो क्या करें?
तब हमें इतने ही शेयर होल्ड करने चाहिए जिससे हो रहे नुकसान से मुझे कोई परेशानी ना हो। वरना एक्जिट ले लीजिए। स्टॉप लॉस क्या होना चाहिए वह तो लिस्टिंग पर ही पता चलेगा।
बाकी एलआईसी का वैल्यूएशन काफी अच्छा था। लेकिन अभी जो मार्केट में डाउनट्रेंड चल रहा उससे एलआईसी में अगर नेगेटिव लिस्टिंग होती है तो अगर आप होल्ड कर सके तो कीजिए।
यह मेरे पर्सनल विचार थे। आप अपने रिस्क मैनेजमेंट के हिसाब से और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही कुछ एक्शन ले।
अभी तक आपके पास जीरोधा में डिमैट अकाउंट नहीं है तो क्या है?
Zerodha भारत का नंबर वन डिस्काउंट ब्रोकर है। नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन अकाउंट खोलें।