कुकॉइन क्या है?

कुकॉइन एक क्रिप्टो मार्केटप्लेस है जहां पर आप 600 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी खरीद, बेच, और ट्रेड कर सकते हैं।

यहां पर अकाउंट खोलना बहुत आसान है। साथ में अकाउंट वेरीफिकेशन भी ऑप्शनल है।

कुकॉइन विश्व के टॉप 5 क्रिप्टो एक्सचेंज में से एक है। विश्व में 4 में से 1 क्रिप्टो होल्डर Kucoin के साथ जुड़ा हुआ है।

इस प्लेटफार्म में आप मार्जिन, फ्यूचर्स और peer-to-peer (P2P) ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। साथ में आप की खरीदी हुई क्रिप्टोकरंसी को यहां पर आप लैंड करके इंटरेस्ट और रिवार्ड्स भी कमा सकते हैं।

कुकॉइन पर आपको तरह-तरह के रिवार्ड्स भी मिलते हैं। जैसे कि अकाउंट ओपनिंग रिवॉर्ड, डिपॉजिट रिवॉर्ड, क्रिप्टो लैंडिंग रीवार्ड्स, आदि। इतने सारे रिवार्ड्स और कोई प्लेटफार्म पर नहीं मिलते।

यहां पर आपको ट्रेडिंग फि भी दूसरे क्रिप्टो एक्सचेंज के मुकाबले कम चुकानी पड़ती है। जो 0.0125% से 0.10% प्रति ट्रेड जितनी कम होती है।

Kucoin का ऑनलाइन वेब पोर्टल के साथ एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल ऐप भी है जो अच्छी काम करती है और इसका यूजर इंटरफेस भी काफी अच्छा है।

कुकॉइन पर हाल में 200 से अधिक देशों के 10 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स है और इस प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा वॉल्यूम में ट्रेडिंग होती है। क्योंकि इसकी ट्रेडिंग फि बहुत कम है।

Kucoin का अपना स्टेबल कॉइन भी है जो KCS है। अगर इसका इस्तेमाल करके ट्रेडिंग फि चुकाते हो तो आपको फि में और 20% की राहत मिलती है।

अगर आप न्यू यूजर है तो साइन अप पर कुकॉइन आपको 500 USDT भी रिवॉर्ड के रूप में ऑफर करता है।

तो देर किस बात की? नीचे दिए गए लिंक से फ्री में साइन अप कीजिए और ट्रेडिंग फी में आपको 10% की छूट इस लिंक से Sign Up करने पर मिलेगी।