कंटेनर बनाने वाली कंपनी में है बढ़िया फ़ायदा

आज मैं आपको जो कंपनी के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं वह बहुत सारी कंपनियों के लिए प्लास्टिक कंटेनर बनाती है।

आप चाहे एशियन पेंट का कलर लगाओ या नेरोलैक, बर्गर पेंट या अन्य किसी कंपनी का लगा लो लेकिन इन सभी के डिब्बे यानी कंटेनर यही कंपनी बनाती है।

आप आइसक्रीम अमूल का खाओ या फिर वाडीलाल का लेकिन उस आइसक्रीम की डब्बी तो इसिकी होती हैं।

आप अपनी बाइक या कार में ऑयल एचपी, बीपीसीएल या मोटुल, कैस्ट्रॉल के डालो लेकिन इसके कंटेनर भी यही कंपनी बनाती है।

इनके अलावा आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्टले इन सभी के लिए भी कई तरह के कंटेनर यह कंपनी बनाती है।

इस कंपनी ने 1 साल में 85% के और 2 साल में 235% के आसपास के रिटर्न दिए हैं।

इस तरह पैकेजिंग या कंटेनर बनाने के बिजनेस में इसकी मोनोपॉली है और इसका नाम है Mold-Tek Packaging Limited

अगर आपको भी इसमें निवेश करने की इच्छा है तो आपके पास एक डीमैट अकाउंट चाहिए जो आप Upstox में ऑनलाइन फ्री में खोल सकते हैं।