क्या आप भारत के सबसे छोटे बिलियनेयर को जानते है?

हम बात कर रहे हैं रितेश अग्रवाल की जो छोटी सी उम्र में विश्व के दूसरे नंबर के बिलियनेयर बन गए।

आज रितेश 27 साल के है लिकिन उसने अपनी बिलियनेयर बनने का सफर ओरावेल स्टेय से किया।

उसने सबसे पहले एक बंद पड़े होटल को लिया, उसे रिस्टक्चर्ड किया, नए बेड लगाए, साफ सुधरा बनाया।

जब उन्होंने Oravel Stays बजट बुकिंग प्लेटफॉर्म बनाया तब उसकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। बाद में उसने OYO Rooms मई 2013 में शुरू किया। जो सस्ते में होटल बुकिंग प्रदान करने वाला प्लेटफार्म बन गया।

सितंबर 2018 में कंपनी ने $1 बिलियन की फंडिंग इकठ्ठी कर ली।2020 में रितेश की नेट वर्थ $1.1 बिलियन की थी और Kylie Jenner के बाद विश्व के सबसे छोटे बिलियनेयर बन गए।

आज OYO Rooms पुरे विश्व में सबसे बड़ी दूसरे नंबर की होटल चैन है जो भारत, मलाशिया, नेपाल, अमेरिका सहित अन्य देशों में अपनी सर्विस दे रही है।

13 साल की उम्र में सिम कार्ड बेचने वाले रितेश आज एक सफल एंटरप्रेन्योर बन गए हैं। उनकी कहानी डेडीकेशन, संघर्ष, कड़ी मेहनत को बया करती है।

OYO का आईपीओ भी आ रहा है। जिसमे अप्लाई करने के लिए भारत के नंबर 1 स्टॉक ब्रोकर Zerodha में डीमैट अकाउंट खुलवाना आपकी सबसे अच्छी पसंदगी होगी। लिंक निचे है।