भारत का पहला ऑनलाइन फैसिलिटी देने वाला स्टॉक ब्रोकर कौन है?
यह तो हर कोई जानना चाहता है कि टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर कौन है या फिर टॉप 10 ट्रेडिंग एप्लीकेशन कौन सी है।
लेकिन आपने कभी यह सोचा कि भारत में सबसे पहले स्टॉक मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग फैसिलिटी किसने प्रदान कि?
आज हम स्टॉक मार्केट में कुछ भी खरीदते हैं वह ऑनलाइन डिजिटल फॉर्म में होता है। लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले हम कोई भी स्टॉक खरीदे थे तो वह फिजिकल फॉर्म में होता था।
तो आपको बता दूं कि जियोजित (Giojit) फाइनेंशियल सर्विसेज भारत का पहला स्टॉक ब्रोकर था जो पहला अपना आईपीओ लेकर आया और स्टॉक मार्केट में पहली बार लिस्ट हुआ।
साथ में जियोजित फाइनेंस सर्विस ने ही कमोडिटी में फ्यूचर ट्रेडिंग शुरू करवाए और इसने ही सब ब्रोकिंग मॉडल लाया जिसे बाद में SEBI ने भी अपनाया।
सन 2000 में जियोजित फाइनेंसियल सर्विस ने अपने ऑनलाइन ट्रेडिंग की सर्विस शुरू की और 2003 में कमोडिटी में फ्यूचर ट्रेडिंग की सर्विस ऑनलाइन शुरू की।
भारत में सबसे पहले ऑनलाइन ट्रेडिंग की सर्विस लाने वाला जियोजित का नाम आज टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर में नहीं आता और उनकी कोई भी ब्रोकिंग एप भी टॉप 10 में नहीं आती।
आज फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर की जगह डिस्काउंट ब्रोकर ने ले ली है जिसमें Zerodha नंबर 1 पर अपनी जगह बना कर बैठा है। अभी तक आपके पास Zerodha में अकाउंट नहीं है तो लिंक नीचे दी हुई है।