टाइगर श्रॉफ और क्रिति सनोन की पहली फिल्म हीरोपंती की सफलता के बाद साजिद नडियादवाला ने 8 साल बाद हिरोपंती 2 रिलीज की है।
हिरोपंती 2 के मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतरिया है।
यह एक एक्शन फिल्म है जिसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया है।
अगर आपको action-film पसंद है तो यह फिल्म आपको पसंद आ सकती है। लेकिन फिल्म तो अच्छी होनी चाहिए ना भाई।
चारों तरफ से इस फिल्म के नेगेटिव रिव्यू आए हैं।IMDB में इसको 10 में से 4 स्टार मिले हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक गुंडे का रोल किया है जो साइबर क्राइम से देश के बैंक लूटना चाहते हैं। इस फिल्म में यही एक बात लॉजिकल है। क्योंकि थिएटर में फिल्म देखने के बाद आपको लगेगा कि मेरे पैसे लूट गए।
अगर अभी तक आपने यह फिल्म थिएटर में नहीं देखी तो अच्छी बात है। अब यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है।
इसे फ्री में देखने के लिए आप अमेजॉन प्राइम का 30 दिन का फ्री ट्रायल शुरू कर लीजिए।
अमेजॉन प्राइम के बहुत सारे फायदे हैं। जैसे कि यहाँ पर बहुत सारी फिल्म आती रहती है जैसे कि पुष्पा, आर्डर किए हुए प्रोडक्ट की फ्री में डिलीवरी, फेस्टिवल सेल में प्राइम मेंबर को Early Access, आदि।
30 दिन के फ्री ट्रायल के बाद आपको अमेजॉन प्राइम का Paid प्लान नहीं लेना है तो सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दीजिएगा। तो नीचे दिए गए लिंक से इस फिल्म को देख लीजिए।