Macfos IPO क्या ये आईपीओ आपको हजारों का मुनाफा देगा

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बेचनी वाली यह कंपनी अपना बिज़नेस मोबाइल एप और इ-कॉमर्स वेबसाइट से अपना व्यापार करती है।

इसके फाइनेंसियल रिजल्ट्स में मार्च 20 से लेकर मार्च 22 तक अच्छा जम्प देखने को मिला है।

यह आईपीओ 17 से लेकर 21 फरवरी तक खुला रहेगा।

इसका एलॉटमेंट 24 फरवरी और लिस्टिंग 1 मार्च को होगी।

इस आईपीओ की प्राइस रेट 96 से 102 रुपए प्रति शेयर रखी गई है।

मिनिमम आपको एक लोट के लिए अप्लाई करना होगा जिसमें 2000 शेयर है। इसलिए मिनिमम निवेश ₹122,400 होगा।

इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए आपके पास Zerodha में अकाउंट होना जरुरी है जिसे आप निचे दी गई लिंक से खोल सकते हो।

ऑनलाइन सोर्सेज के मुताबिक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 60% से भी ज्यादा का है। लेटेस्ट GMP यहाँ जाने।