विकी कौशल की गोविंदा नाम मेरा मूवी यहां पर फ्री में देखें
गोविंदा नाम मेरा मूवी में मुख्य भूमिका में विकी कौशल, भूमि पेडणेकर और कियारा अडवाणी है।
इस फिल्म को बड़े परदे पर थिएटर में रिलीज ना हॉकर OTT प्लेटफार्म होटस्टार पर रिलीज़ हुई है...
...इसीलिए सबको लगता होगा कि यह फिल्म कुछ खास नहीं होगी। लेकिन यह फिल्म अच्छी है।
विकी कौशल अपनी सीरियस किरदार से बाहर निकलकर इसमें कॉमेडी रॉल निभाया है। यह फ़िल्म कॉमेडी, रोमांस और सस्पेंस का कॉम्बो है।
खासकर इसका सस्पेंस आपको अंत तक पता नहीं चलेगा। लेकिन कॉमेडी और गाने ठीक ठाक है।
इन शॉर्ट, यह मूवी एक बार जरूर देखने लायक है। लेकिन इसे फ्री में कहा दिखोगे।
अगर आपके पास
Hotstar
का कोई भी सब्सक्रिप्शन है तो इस मूवी को आप फ्री में डाउनलोड करके देख सकते हो। अगर सब्सक्रिप्शन नही है तो आपको खरीदना होगा।
Hotstar में यह मूवी देखे
मूवी देखने के लिए बेस्ट स्मार्ट टीवी बेस्ट प्राइस पर चाहिए? बेस्ट ऑफर यहाँ पर है।
View Best Price