अगर आप सिर्फ अभी तक गूगल क्रोम को ब्राउज़र के तौर पर यूज कर रहे हो तो आप क्रोम के बारे सायद बहुत कम जानते होंगे।

गूगल क्रोम ब्राउजर में इतने सारे फंक्शन हैं कि अगर आप तो अच्छे से उपयोग करोगे तो आप एक्सपर्ट की तरह ढेर सारे काम चुटकियों में क्रोम ब्राउजर से कर सकते हैं।

इस लेख में हम जानने वाले हैं गूगल क्रोम ब्राउजर के जबरदस्त टिप्स एंड ट्रिक्स। तो चलिए शुरू करते हैं।

(1) गूगल क्रोम ब्राउजर में कैलकुलेशन

आप कैलकुलेटर के रूप में क्रोम यूआरएल बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं। कोशिश करके देखो।

(2) गूगल क्रोम ब्राउजर को मीडिया प्लेयर के तौर पर उपयोग करे

आप यहां कोई भी वीडियो चला सकते हैं।

(3) क्रोम ब्राउज़र को फोटो देखने में इस्तेमाल करें

jpg, png, webp और अन्य सभी फ़ाइल सपोर्टेड है

(4) क्रोम ब्राउज़र में पीडीएफ फाइल खोलें

अगर आपके पास कोई पीडीएफ रीडर (pdf reader) नहीं है तो आप क्रोम ब्राउज़र को एक पीडीएफ रीडर की तरह भी यूज कर सकते हैं। सिंपली आप कोई भी पीडीएफ फाइल को उठाकर क्रोम के एड्रेस बार में छोड़ दीजिए और आपकी पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

(5) आप अपने क्रोम ब्राउज़र में कोई भी टेक्स्ट फाइल भी ओपन कर सकते हैं

(6) क्रोम ब्राउज़र की टैब को मैनेज करें

आप किसी भी टैब को डुप्लीकेट और म्यूट भी कर सकते हैं

(7) क्रोम ब्राउज़र में अपनी मनपसंद वेबसाइट को पिन करें

(8) अगर आप अपनी कोई भी मनपसंद वेबसाइट का शॉर्टकट अपने डेस्कटॉप पर करना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं।

(9) अगर आप किसी भी वेबसाइट के किसी भी पेज को प्रिंट करना चाहते हैं और उसे बाद में ऑफलाइन पढ़ना चाहते हैं तो ऐसा भी आप कर सकते हैं।

(10) Play Dinosaur जब आप क्रोम ब्राउज़र का यूज़ करते हैं लेकिन इंटरनेट नहीं होता है तब आपको एक डायनासोर दिखाई देता है। दरअसल यह एक गेम है।

(11) "न्यू इनकॉग्निटो विंडो" आप गूगल क्रोम में कुछ भी सर्च करते हैं तो उसकी हिस्ट्री वहां पर रहती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी यह सर्च हिस्ट्री किसी को दिखाई ना दे तो आप प्राइवेट ब्राउज़िंग कर सकते हैं।

(12) Synchronization आपका सभी पर्सनल डाटा हमेशा सिंक्रोनाइज रहेगा, मोबाइल में भी और आपके कंप्यूटर में भी।

(13) Bookmark अगर आपको कोई भी वेबसाइट अच्छी लगती है या आप को कोई भी आर्टिकल का भविष्य में रेफरेंस भी चाहते हैं तो क्रोम ब्राउज़र में बुकमार्क का बहुत ही अच्छा विकल्प है।

पूरी जानकारी और एक बोनस टिप के लिये