ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड जो मेदांता के ब्रांड से प्रचलित नॉर्थ और ईस्ट भारत में सबसे बड़े प्राइवेट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नेटवर्क मे से एक है।
गुरुग्राम में स्थित ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड की अस्पताल को 2020, 2021 और 2022 में लगातार तीन वर्षों के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट हॉस्पिटल के रूप में स्थान दिया गया था...
...और 2021 में शीर्ष 200 वैश्विक अस्पतालों की सूची में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय निजी अस्पताल था।
भारत की टेरसियरी और क्वार्टरनरी केयर प्रदान करने वाली लीडिंग हॉस्पिटल चैन है जो कॉम्प्लिकेटेड केसेज को डील करने मे प्रख्यात है।
क्लिनिकल रिसर्च और एकेडमिक्स पर भी फोकस करती है।
लार्ज स्केल हॉस्पिटल के साथ साथ वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, हाई एंड मेडिकल इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजी है।
फाइनेंशियल और ऑपरेशनल ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है।
अंडर-सर्व्ड और डेंस-पॉपुलेशन वाले एरिया में सर्विस देते हुए भारत के टॉप शहरों में हॉस्पिटल नेटवर्क है।
डिजिटल हेल्थ में नई सर्विस प्रदान करने के साथ साथ हॉस्पिटल मे ग्रोथ ऑपर्च्युनिटी अच्छी है।
एक्सपीरियंस्ड सीनियर मैनेजमेंट टीम के साथ कार्लाइल ग्रुप और टेमासेक जैसे बड़े बड़े निवेशक है।
लेकिन इसके कुछ नेगेटिव प्वाइंट भी है जैसे कि अतीत में इसके सब्सिडरी MHPL और GHPPL ने लॉस भी बुक किया था और भविष्य में भी कर सकती है।
भारत में स्किल्ड डॉक्टर्स की बहुत डिमांड है जिससे कंपनी को उसे हायर करने में और सीनियर डॉक्टर्स को रिटेन करने में डिफिकल्टी आ सकती है।