गाय के गोबर से नेचुरल पेंट बनाने का व्यवसाय

कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टिट्यूट जो जयपुर में स्थित है उसका इस काम में बहुत सहयोग है

गाय के गोबर से पेंट बनाने में यहां के वैज्ञानिकों ने सफलता प्राप्त की है।

प्राकृतिक पेंट बनाने के लिए जरूरी रो मटेरियल

गाय के गोबर की जरूरत तो होगी ही साथ में पिगमेंट कलर, थिक्नर, बाइंडर और अन्य एडिटिव्स

पेंट बनाने के लिए जरूरी मशीनरी

डबल डिस्क रिफाइनर ट्विन शिफ्ट मशीन पग मिल मशीन बीड़ मिल मशीन

खादी प्राकृतिक पेंट के फायदे

जीवाणु रोधक एंटी फंगल पर्यावरण पूरक उष्णता रोधक किफायती दाम गंधविरहित विष विरहित भारी धातुओं से मुक्त

खर्चा और मुनाफा

डिस्टेंपर पेंट बनाने के लिए कुल लागत 56 से 65 रुपये प्रति किलो होती है जिसे 120 रुपये पर बेचा जाता है. इमल्शन पेंट के लिए खर्चा 86 से 95 रुपये प्रति लीटर है जिसे 225 पर बेचा जाता है।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको करीबन 12 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।

सब्सिडी और लोन

मंत्रालय की प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत आपको कुल लागत पर 35% तक की सब्सिडी भी मिलती है।

प्राकृतिक पेंट बनाना कहां सीखें?

प्राकृतिक पेंट बनाने का प्रशिक्षण जयपुर स्थित कुमारप्पा राष्ट्रीय हाथ कागज संस्थान में किया जाता है। जिसे आप 5 दिन में सीख सकते हैं और इसकी 5000 रुपये फीस है।

गाय के गोबर से पेंट बनाने की प्रक्रिया