जीवाणु रोधक
एंटी फंगल
पर्यावरण पूरक
उष्णता रोधक
किफायती दाम
गंधविरहित
विष विरहित
भारी धातुओं से मुक्त
खर्चा और मुनाफा
डिस्टेंपर पेंट बनाने के लिए
कुल लागत 56 से 65 रुपये प्रति किलो होती है जिसे 120 रुपये पर बेचा जाता है.
इमल्शन पेंट के लिए खर्चा
86 से 95 रुपये प्रति लीटर है जिसे 225 पर बेचा जाता है।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको करीबन 12 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।
सब्सिडी और लोन
मंत्रालय की प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत आपको कुल लागत पर 35% तक की सब्सिडी भी मिलती है।
प्राकृतिक पेंट बनाना कहां सीखें?
प्राकृतिक पेंट बनाने का प्रशिक्षण जयपुर स्थित कुमारप्पा राष्ट्रीय हाथ कागज संस्थान में किया जाता है। जिसे आप 5 दिन में सीख सकते हैं और इसकी 5000 रुपये फीस है।