Fusion Microfinance IPO good or not

फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड समाज में महिला उद्यमियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है।

यह कंपनी 30 जून, 2022 तक AUM के मामले में भारत में टॉप 10 NBFC-MFI में सबसे युवा कंपनियों में से एक है।

कंपनी ने कस्टमर ऑनबोर्डिंग, कस्टमर सर्विसेज, लॉन डिस्बर्समेंट, इंटरनल ऑडिट और रिस्क मैनेजमेंट इन सभी सेवाओं को ऑटोमेटेड और डिजिटलाइज्ड कर दिया है।

कंपनी का एनपीए टू लॉन बुक रेश्यो कम है जो जून 2022 में 1.3% रहा।

FY2020 से लेकर Q1FY2023 तक कंपनी की बोरोविंग कॉस्ट 12.3% से 10.1% तक कम हो गई है।

कंपनी की शाखाएं पूरे भारत में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैली हुई है। साथ में कंपनी का एक्सेक्यूशन बहुत अच्छा है।

इफेक्टिव एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट के साथ कंपनी के पास अच्छा डाइवर्सिफाइड कैपिटल सोर्स उपलब्ध है।

लेकिन क्या कंपनी इस आईपीओ के जरिये सही वैल्यूएशन डिमांड कर रही है और इसके क्या रिस्क है वह डिटेल में हमारे इस लेख में पढ़े।