फर्स्ट-मूवर एडवांटेज (FMA) कैसे फायदेमंद है?

फर्स्ट-मूवर एडवांटेज एक कंपनी द्वारा प्राप्त किया गया एक एडवांटेज है जो सबसे पहले किसी उत्पाद या सर्विस को मार्केट में पेश करती है।

एफएमए के कुछ फायदे है जैसे की इससे कंपनी को शुरुआती बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हासिल करने में मदद मिलती है।

FMA से कंपनी की स्ट्रॉन्ग ब्रांड वैल्यू बनती है और कस्टमर्स पर अच्छा प्रभाव पड़ता है एवं विश्वास दिलाती है।

इससे कंपनी अपने रिसोर्सेज को कंट्रोल कर सकते हैं जैसे कि स्ट्रेटेजिक लोकेशन, सप्लायर्स से प्रीमियम कॉन्ट्रैक्ट मिलना, टैलेंटेड एंप्लॉयज को हायर करना आदि।

अगर फर्स्ट मूवर्स का ब्रांड अच्छे से बन गया तो उसे बायर स्विच कॉस्ट भी अच्छी मिलती है।

उदाहरण के तौर पर Starbucks कॉफी की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है जिसने फर्स्ट मूवर्स से बहुत बड़ा ब्रांड नेम बना दिया है।

FMA के कुछ नुकशान भी है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो। साथ में स्टॉक मार्किट की अन्य टर्मिनोलॉजी को भी समजे।

स्टॉक मार्किट से कमाई करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है और निचे दी लिंक से Zerodha में ऑनलाइन अकाउंट खोलना मेरी बेस्ट रेकमेंडेशन है।