सबसे ज्यादा ब्रांडेड घड़ियां ऑफर करने वाली इस कंपनी की वेबसाइट है।
कंपनी का 35% व्यापार इसके लॉयल्टी प्रोग्राम में रजिस्टर रिपीट खरीदारों से आता है।
उनकी घड़ियों की एवरेज सेलिंग प्राइस बढ़ी है। जो FY19 में ₹73261 थी वह 9MFY22 में ₹142795 हो गई है।
कंपनी के रिटेल स्टोर अच्छी जगह पर है जैसे कि शॉपिंग मॉल, एयरपोर्ट टर्मिनल और प्रीमियम एरिया पर।
कंपनी के पास अच्छी अनुभवी टीम है और लंबे समय से लग्जरी ब्रांड के साथ कंपनी की अच्छी रिलेशनशिप रही है।
Ethos IPO Risks
कंपनी का मेजॉरिटी सप्लायर के साथ कोई निश्चित टर्म्स ऑफ ट्रेड का एग्रीमेंट नहीं है।
कंपनी का बिजनेस थर्ड पार्टी ब्रांड की सफलता और रेप्यूटेशन पर निर्भर है।
बढ़ते ऑनलाइन रिटेलर्स घड़ी के मार्केट में कंपनी को बड़ी कंपटीशन दे सकते हैं।
कंपनी की क्रेडिट को भूतकाल में डाउनग्रेड किया गया था। अगर ऐसा भविष्य में होता है तो कंपनी को कैपिटल जुटाना मुश्किल हो सकता है।
Ethos IPOgood or bad?
कंपनी बहुत अच्छी है और उनकी सर्विस भी बहुत अच्छी है। लेकिन उनके फाइनैंशल रिजल्ट में बहुत उतार-चढ़ाव है। खासकर पिछले 9 महीनों का प्रॉफिट हजम ना हो ऐसा है।
साथ में कंपनी ने अपना वैल्यूएशन बहुत महंगा रखा है। इस कंपनी का आईपीओ साइज छोटा है यह उसका पॉजिटिव प्वाइंट है। लेकिन कंपनी के वैल्यूएशन के चलते मैं इसमें अप्लाई नहीं करने वाला हूं।
आप भी अपनी रिसर्च करके और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही इस में अप्लाई करने का फैसला ले।
ऐथोस आईपीओ की सभी जानकारी के लिए
Ethos limited IPO 2022 BusinessBuzzHindi.com गूगल सर्च जरूर करे।
कुछ अच्छी प्रीमियम डिजिटल और एनालॉग घड़िया नीचे दी गई लिंक पर देखें।