Electronics Mart India IPO कैसा है?

1980 में स्थापित हुई इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMI Limited) भारत में चौथे नंबर की सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी है

इस कंपनी का PE ratio 2022 के आधार पर 21.85: निकलकर आता है, और हाल के फाइनेंशियल रिपोर्ट के आधार पर यह 13.95% का निकलकर आता है।

कंपनी के 70 इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड है और 6000 से भी ज्यादा स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKU) है।

कंपनी ने अपने 59 स्टोर नेटवर्क को बढ़ाकर 112 स्टोर्स 2019 से लेकर 2022 तक कर दिया है।

इसके स्टोर अच्छी बस्ती वाले और रेसिडेंशियल लोकेशन में है।

कंपनी के फाइनेंशियल अच्छे हैं जो 15% के रेट से हर साल बढ़े हैं और अभी तक प्रॉफिट मेकिंग कंपनी है।

लेकिन कंपनी के कुछ रिस्क फैक्टर भी है जो आप निचे दिए गए लेख में जरूर पढ़े।

इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए आपको एक डिमैट अकाउंट चाहिए और Zerodha आज के दिन भारत का नंबर 1 डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है। लिंक नीचे दी है।