आसुस ने अपना पहला फोल्डेबल लैपटॉप बनाया है जिसका नाम रखा है
Asus ZenBook 17 Fold OLED
अगर आप इसकी स्क्रीन को 90⁰ पर फॉल्ड करके दिया गया कीबोर्ड उसके ऊपर रखोगे तो उसे लैपटॉप की तरह उपयोग में ले सकते हो।
आप उसकी पूरी स्क्रीन को अनफॉल्ड करके उसे आप डेस्कटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो।
अनफॉल्ड होने पर यह पूरा लैपटॉप 17 इंच स्क्रीन साइज का है जो 2.5K OLED टच स्क्रीन है और बहुत टिकाऊ भी है।
यह लैपटॉप इंटेल इवो i7 12th जेनरेशन पर चलता है।
जो 16GB रैम और 1TB SSD हार्डडिस्क के साथ विंडो 11 और ऑफिस 2021 भी शामिल है।
यह लैपटॉप एलेक्सा, फेस लॉगिन, लाइट वेट, डोल्बी एटमॉस, क्वाड स्पीकर, क्वाड माइक्रोफोन, 70% कम हार्मफुल ब्लू लाइट सहित अन्य कई सारे फीचर्स के साथ आता है।
इसे आप वर्चुअल या ब्लूटूथ कीबोर्ड के साथ लैपटॉप मोड, डेस्कटॉप मोड, टैबलेट मोड, रीडर मोड या एक्सटेंडेड मोड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो।
कीमत और फुल फीचर्स की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी हुई लिंक्स पर पढ़े।