ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज लिमिटेड भारत में एयरपोर्ट से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है जैसे लाउंज एक्सेस, फूड और ड्रिंक्स की सेवाएं, स्पा सेवाएं, बैगेज ट्रांसफर, आदि।

Positive Points

भारत में सबसे बड़ी एयरपोर्ट सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी में से एक है। अभी इसका 95% का मार्केट शेयर है।

अब कंपनी लगभग ज्यादातर बैंक के क्रेडिट कार्ड को एक्सेप्ट करती है और सर्विस देती है।

कंपनी का सर्विस नेटवर्क बहुत बड़ा है जिसमे वह भारत के 18 एयरपोर्ट में 57 रेस्टोरेंट से 47 सिटीज में अपनी सर्विस देती है और 145 भारत के बाहर के सिटीज में भी पिक अप एंड ड्रॉप सर्विस प्रदान करती है।

अभी तक कंपनी के 97 लाख से भी ज्यादा कस्टमर्स हो चुके हैं। इसी तरह एयरपोर्ट लाउंज बिजनेस में आप कंपनी की मोनोपॉली कह सकते हो। कंपनी अब धीरे धीरे रेलवे लाउंज में भी अपना बिजनेस बढ़ा सकती है।

कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स अच्छा है। हालाकि पैंडेमिक की वजह से2021 में कंपनी को हल्का सा लॉस भी हुआ था। कंपनी का डेब्ट बहुत कम है जो करीब 1% से कम है।

इस आईपीओ के रिस्क और अन्य जानकारी के लिए निचे पढ़े

अभी तक आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो Zerodha सबसे अच्छा विकल्प है। आप यहां से ऑनलाइन अकाउंट पेपरलेस तरीके से खोल सकते हैं। लिंक नीचे है।