Dollex Agrotech latest GMP डॉलेक्स एग्रोटेक आईपीओ कितना कमा कर दे सकता है

कैप्टिव पावर कोजेनरेशन कैपेबिलिटीज के साथ सुगर का मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग का बिजनेस करने वाली डॉलेक्स एग्रोटेक लिमिटेड की स्थापना 2013 में हुई थी।

शुगर प्रोडक्शन के समय उत्पन्न होने वाले बाय-प्रोडक्ट जैसे कि मोलासेस, प्रेस्ड और बागस्से को भी कंपनी बेचती है। बागस्से पावर जेनरेशन में उपयोग में लिया जाता है जिसमे कंपनी की कैपसिटी 3 MW की है।

किसानों से गन्ना उत्पादन लेने के लिए सरकार द्वारा कंपनी को 7600 वर्ग फुट का एरिया भी अलॉट किया गया है। साथ में सरकार की कई सारी स्कीम का भी फ़ायदा कंपनी उठा सकती है।

कंपनी के फाइनैंशल अच्छे हैं जिसमें उसने मार्च 2020 में 57 लाख का प्रॉफिट हुआ था जो बढ़कर मार्च 2022 में 326 लाख हो गया।

अब यह SME आईपीओ के जरिए 41 करोड़ रूपए इकट्ठा करके अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत और इश्यू एक्सपेंस की जरूरत को पूरा करना चाहती है।

इस आईपीओ का प्राइस 35 रुपए प्रति शेयर रखा गया है और आपको मिनिमम 1 लॉट यानी कि 4000 शेयर्स के लिए अप्लाई करना होगा। इसीलिए आपका मिनिमम निवेश 140000 रुपए होगा।

यह आईपीओ 15 से लेकर 20 दिसंबर तक खुला रहेगा और इसकी लिस्टिंग 28 दिसंबर को है।

ऑनलाइन सोर्सेज के मुताबिक इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर इसमें 20% का लिस्टिंग लाभ होने की संभावना है जो अभी अनस्टेबल है।

आप ऐसे ही कई सारे SME आईपीओ में ZERODHA के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। जेरोधा आज के दिन भारत का बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर के साथ इसका प्लेटफार्म इस्तेमाल करने में बहुत ही अच्छा है।