Dharni Capital IPO latest GMP review

2015 में स्थापित हुई धरनी कैपिटल सर्विस लिमिटेड फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी है।

यह कंपनी म्यूचुअल फंड एवं फिक्स्ड डिपॉजिट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज, रियल इस्टेट ब्रोकरेज सर्विस और टेक्निकल कंसल्टेंसी एंड आउटसोर्सिंग जैसे फाइनेंशियल सेवाएं देती है।

11 राज्यों में 300 से भी अधिक इसके क्लाइंट्स है और 200 करोड़ से भी ज्यादा का यह कंपनी AUM मैनेज करती है।

यह कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई, एक्सिस, एचडीएफसी, कोटक, आदित्य बिरला सनलाइफ, यूटीआई, निपोन और अन्य कई सारे म्यूचुअल फंडों का डिस्ट्रीब्यूटर है।

कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट्स में भी अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च 2020 में 1.34 लाख था जो बढ़कर मार्च 2022 में 96 लाख हो गया है।

अब यह कंपनी एसएमई आईपीओ के जरिए ₹10.74 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है।

यह आईपीओ 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2023 तक खुला रहेगा।

इसका एलॉटमेंट 25 जनवरी को तय होगा और लिस्टिंग 31 जनवरी को होगी।

इसकी प्राइस ₹20 प्रति शेयर है और मिनिमम लॉट साइज 6000 शेयर्स की है। इस हिसाब से इसमें आपका निवेश ₹120000 होगा।

इसके GMP में अभी कुछ खास हलचल नहीं चल रही है। इस हिसाब से देखें तो इसमें 10% का लिस्टिंग लाभ या हानि होने की भी संभावना बनी हुई है।

आप किसी भी SME IPO में Zerodha के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं जो भारत का बेस्ट ब्रोकर है। ऑनलाइन और पेपरलेस डीमैट खाता खोलने की लिंक नीचे दी है।

ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ ने किया मालामाल