धर्मज क्रॉप गार्ड कंपनी कृषि उत्पादों की बनावट, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग का बिजनेस करती हैं
यह कंपनी अपनी प्रोडक्ट्स लैटिन अमेरिका, पूर्वी अफ्रीकी देश, मध्य पूर्व और सुदूर पूर्व एशिया सहित 25 से भी ज्यादा देशों में बेचती हैं।
कंपनी के पास 464 एग्रो केमिकल फॉर्मुलेशन बनाने का रजिस्ट्रेशन है।
कंपनी का ROCE वित्तीय वर्ष 2020 से 2022 तक 28.7 % से 32.8% तक बढ़ा है। साथ में कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी भी बढ़ी है।
इस कंपनी के फाइनेंशियल अच्छे हैं और अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है। अगर हम वित्तीय वर्ष 2023 के पहले क्वार्टर के रिजल्ट के हिसाब से PE रेश्यो निकले तो वह 15 के आसपास आ रहा है...
...और कंपनी अपना वैल्यूएशन ओके ओके डिमांड कर रही है। इस तरह इस आईपीओ को आप ओके ओके से लेकर अच्छा कह सकते हो।
अगर मार्केट अच्छा रहा तो इसमें 20% से 25% तक के लिस्टिंग प्रॉफिट की संभावना बनी हुई है।