Delhivery का आईपीओ अच्छा है या बुरा?

Delhivery IPO Positive Points

कंपनी ने छोटे समय में अच्छा ग्रोथ दिखाया है और इनके सभी तरह के बिजनेस में अच्छा तालमेल है।

उनका पूरा लॉजिस्टिक बिजनेस टेक्नोलॉजी सिस्टम पर बेस्ड है जो अच्छी बात है।

कंपनी की डाटा इंटेलिजेंट कैपेबिलिटी अच्छी है।

कंपनी का लॉजिस्टिक रिलेटेड सर्विस में अच्छा पोर्टफोलियो बन चुका है।

कंपनी का एसेट लाइट बिजनेस मॉडल है।

अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाली अनुभवी टीम कंपनी के पास है।

Delhivery IPO Negative Points

सबसे बड़ी नेगेटिव बात यह है कि यह कंपनी लगातार घाटे में चल रही है। फिर भी यह ज्यादा वैल्यूएशन मांग रही है।

इसके 99.5% ट्रक और ट्रांसपोर्टेशन वाहन तीसरी पार्टी से भाड़े पर लिए गए हैं।

ईंधन की बढ़ती कीमत इसके बिजनेस पर बहुत बुरा असर डालती है।

यह बिजनेस में कंपनी के प्रतिस्पर्धी भी ज्यादा है।

F22 के पहले 9 महीने में कर्मचारियों की कंपनी में नौकरी छोड़ने की दर 40% थी।

Delhivery IPO Good or Bad?

यह कंपनी लगातार लॉस बना रही है और वैल्यूएशन बहुत ज्यादा मांग रही है। इसी सेगमेंट में Blue Dart जैसी प्रॉफिट मेकिंग कंपनी भी है जिसका आज के दिन वैल्यूएशन 16000 से 18000 करोड़ के बीच का है।

लेकिन दिल्हीवेरी जो घाटे में चल रही है फिर भी 35000 करोड का वैल्यूएशन मांग रही है। यह बात कुछ हजम नहीं हुई। इसलिए यह आईपीओ बहुत महंगा है। यह मेरा पर्सनल विचार है।

ग्रे मार्केट में अभी इसका प्रीमियम 3 से 5% का चल रहा है। पर इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए बहुत ज्यादा मैं उत्सुक नहीं हूं।

आप भी अपनी रिसर्च करिए और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर ही इसमें अप्लाई करने की सोचे।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ