डाटा एंट्री ऑनलाइन जॉब स्कैम क्या है?

आप ऑनलाइन नौकरी पाने के लिए किसी जॉब पोर्टल पर रजिस्टर करते हो और तुरंत ही डाटा एंट्री जॉब के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऑफर भी आ जाता है।

डाटा एंट्री की नौकरी बहुत आसान होती है। एक फील्ड मैं देख कर दूसरी फील्ड में 90% एक्यूरेसी के साथ डाटा डालना होता है।

और पेमेंट भी अच्छा मिलता है। जैसे कि एक लाख रुपये प्रति महीना भी कमा सकते हैं।

ना कोई इंटरव्यू, ना कोई ट्रेनिंग और ना ही ऑफिस जाने का झंझट। आपने कॉन्ट्रैक्ट बिना कुछ सोचे कि साइन कर लिया है। लेकिन प्रॉब्लम अब शुरू होती है।

होता यह है कि आप ऐसा काम नियमित नहीं कर पाते हो या फिर बहुत मेहनत करके काम कर ही लेते हो तो एक्यूरेसी 90% के नीचे आ जाती है।

ऐसे में आप पर कंपनी के लॉयर का फोन आता है और वह कहता है कि आप की इस हरकत से कंपनी को नुकसान हुआ है। इसलिए आपको भारी पेनल्टी देनी होगी।

आप इसे इग्नोर करते हो तो आपके मोबाइल पर कोर्ट केस और एफआईआर आपके पर लगाने का SMS आ जाता है। ऐसे में आप बहुत परेशान हो जाते हो।

वह कहता है कि अगर आपको बचना है तो पैसे दे दो और हम केस वापस ले लेंगे। आप थक-हार कर पैसे दे देते हो। ऐसे में आपने कमाया कुछ नहीं और हजारों-लाखों गवा बैठते हो।

दोस्तों, यह एक सिस्टेमेटिक स्कैम होता है जिसका शिकार बहुत सारे लोग होते हैं।

एक बात याद रखना, ऑलमोस्ट सारे वर्क फ्रॉम होम डाटा एंट्री जॉब फेक यानि कि नकली होते हैं। इसकी कंपनी, कॉन्ट्रैक्ट, लॉयर, कोर्ट केस, एफआईआर सब कुछ फेक होता है।

इन बदमाशों को आपको एक पैसा भी नहीं देना होता है चाहे वह रजिस्ट्रेशन का हो, सॉफ्टवेयर का हो या ट्रेनिंग का हो। आपको वह पैसे नहीं देने वाले हैं।

आप ही सोचो, आजकल ऐसे सॉफ्टवेयर आ गए हैं जिसकी मदद से सिर्फ 30 मिनट में ऐसे डाटा एंट्री का काम कंपनी खुद ही कर सकती है। तो वह आपको लाखों रुपए सैलरी क्यों देगी?

दोस्तों, इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए जिससे वह ऐसे स्कैम से बच सके। ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए BusinessBuzzHindi.com को जरूर गूगल सर्च करें।